Advertisement
29 May 2015

आइफा अवॉर्ड होस्ट करेंगे रणवीर और अर्जुन

एआईबी

फिल्म गुंडे में अर्जुन और रणवीर की बड़े पर्दे पर दिखने वाली केमिस्टी को लोगों ने काफी पसंद किया था। अर्जुन इस बात को लेकर भाग्यवान महसूस करते हैं कि रणवीर के साथ उनका अच्छा तालमेल है। अर्जुन ने पीटीआई भाषा को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, जब आप एक अच्छे तालमेल, दोस्ती या समीकरण की बात करते हैं तो आप दरअसल उनपर काम नहीं करते। यह रिश्ते तो बन जाते हैं। हम इनके लिए ज्यादा कोशिश नहीं करते।

यह बस हो जाते हैं। हमारे मामले में हम भाग्यशाली हैं कि हमारी एक दूसरे के साथ अच्छी पटती है। उन्होंने कहा, हमारे बीच में एक खास तरह की आपसी समझ और तालमेल है। इसलिए हमें आईफा के लिए कोई खास प्रयास नहीं किया है। हमारे बीच एक समझ है और उम्मीद है कि वह लोगों का मनोरंजन करने में मददगार होगी। अर्जुन ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मनोरंजनकर्ताओं के रूप में हमें लोगों का मनोरंजन करने के लिए विभिन्न मंच मिलते हैं।

मुझे लगता है कि यह वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने, हमारे फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व करने और लोगों को एक पुरस्कार शो का आनंद उठाते हुए जोड़े रखने के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ मंच है। अर्जुन पिछले साल अच्छा प्रदर्शन करने वाली सभी फिल्मों से खुश हैं। उन्होंने कहा, मैंने सभी फिल्में देखी हैं। मुझे लगता है कि हैदर में शाहिद शानदार थे और कंगना रनौत क्वीन में अच्छी थीं। लेकिन और भी कई भूमिकाएं थीं, जो अच्छी थीं। काश सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री जीते।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आइफा पुरस्कार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, राम लीला, कंगना रनौत, क्वीन, फिल्म गुंडे, IIFA Awards, Ranveer Singh, Arjun Kapoor, Ram Leela, Kangana Rnaut, Queen, film gunday
OUTLOOK 29 May, 2015
Advertisement