Advertisement
22 October 2015

सरबजीत की पत्नी बनेंगी रिचा

सरबजीत सिंह गलती से भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए और फिर कभी भारत वापस लौट कर नहीं आ सके। सरबजीत का मामले पर बन रही फिल्म में रिचा चड्डा सरबजीत की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं।

मसान की सफलता के बाद, रिचा फिल्म में सरबजीत की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। सरबजीत भारतीय थे जिनकी पाकिस्तान के जेल में मौत हो गई थी।

रिचा ने कहा, हां उन्होंने मुझ से संपर्क किया है और मैं इस फिल्म में हूं। मुझे लगा यह रोल चुनौतीपूर्ण होगा और इसे करना ही चाहिए। मैं खुद को नहीं रोक पा रही हूं।

Advertisement

हुड्डा के साथ यह रिचा की यह दूसरी फिल्म है। दोनों जल्द ही आने वाली फिल्म मैं और चार्ल्स में नजर आने वाले हैं। ऐश्वर्या इस फिल्म में सरबजीत की तेज-तर्रार बहन दलबीर कौर की भूमिका में होंगी, जिसने लाहौर जेल से अपने भाई की रिहाई के लिए संघर्ष किया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: richa chaddha, randeep hudda, omang kumar, sarabjeet, रिचा चड्डा, रणदीप हुड्डा, उमंग कुमार, सरबजीत
OUTLOOK 22 October, 2015
Advertisement