25 October 2016
रितेश सिधवानी मनसे के विरोध समाप्त करने के निर्णय से खुश
मनसे की विरोध समाप्त करने की घोषणा की प्रतिक्रिया मांगे जाने पर रितेश ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। रईस का प्रदर्शन 26 जनवरी 2017 को होना प्रस्तावित है। वह म्यूजिकल ड्रामा फिल्म रॉक ऑन-2 के ट्रेलर पेश करने के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। रितेश ने अक्षय कुमार के साथ पीरियड ड्रामा फिल्म गोल्ड के बारे में पूछने पर कहा, अक्षय एक शानदार अभिनेता हैं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। फरहान और मुझे लगता है कि अक्षय के साथ गोल्ड में काम करना एक अच्छा मौका होगा। फिल्म निर्देशक रीमा कगती ऐसा चाहती थीं। गोल्ड की कहानी आजादी के बाद पहले ओलंपिक पदक के बारे में है।
भाषा