इंसानों की छोड़िए रोबोट भी है शाहरुख खान की दीवानी
पूरी दुनिया में करोड़ों ‘इंसानी’ फैन के बाद शाहरुख खान की फैन लिस्ट में अब एक रोबोट का नाम भी जुड़ गया है। मंगलवार को हैदराबाद में ‘वर्ल्ड कांग्रेस ऑन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी’ में दुनिया की पहली रोबोट सोफिया से पूछा गया कि उनके बॉलीवुड में उनके पसंदीदा अभिनेता कौन हैं तो सोफिया ने तुरंत कहा, ‘शाहरुख खान।’
सोफिया पहली रोबोट है जिसे सऊदी अरब ने नागरिकता दी है। सोफिया पहले भी भारत आ चुकी है। पिछली बार वह नवंबर में भारत आई थीं। तब भी सोफिया ने अपने जवाबों से सभी को लाजवाब कर दिया था। मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में सोफिया ने कई सवालों के बिलकुल इंसानों की तरह तार्किक जवाब दिए थे।
शाहरूख खान ने सोफिया को धन्यवाद दिया है। सोफिया को हांगकांग की कंपनी हैंसन रोबोटिक्स ने बनाया है। सोफिया दुनिया की पहली ऐसी रोबोट जो इंसानों की तरह सवाल-जवाब कर लेती है और किसी भी तरह के विषयों पर राय जाहिर कर सकती है।