Advertisement
30 June 2015

रोहित से डांट खाते हैं शाहरूख

वैसे तो किंग खान को नई एक्शन कॉमेडी फिल्म दिलवाले की शूटिंग करना बड़ा अच्छा लग रहा है। बस वह एक ही बात से परेशान हैं कि ‘रोहित शेट्टी सर’ की क्लास बिलकुल टाइम पर शुरू हो जाती है। एक कार्यक्रम में मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि वह टाइम पर नहीं पहुंच पाते ऐसे में रोहित को भी परेशानी होती है और उन्हें भी।  

 

शाहरूख ने कहा, ‘मैं अपने हिसाब से हमेशा समय पर आता हूं। मेरे मानना है कि मैं हमेशा ही समय का पाबंद रहा हूं। पर दूसरों के मुताबिक ऐसा नहीं है।’ शाहरूख ने मजाकिया अंदाज में कहा  निर्देशक के तौर पर रोहित शेट्टी समय के काफी पाबंद हैं। उनके साथ काम करना मुश्किल है। वह वक्त से 15 मिनट पहले ही सेट पर आ जाते हैं और आपको लगता है कि आप उनसे पहले सेट पर पहुंचे। असल में ज्यादातर सभी निर्देशक अभिनेताओं के मुकाबले समय के पांबद होते हैं। पर रोहित इस मामले में कुछ ज्यादा ही पाबंद हैं।

Advertisement

 

इससे पहले शाहरूख और रोहित की जोड़ी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस हिट फिल्म थी। यह फिल्म 2013 में आई थी। शाहरूख और काजोल की लोकप्रिय जोड़ी फिल्म दिलवाले में एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी। आखिरी बार यह जोड़ी 2010 में करन जौहर की फिल्म माइ नेम इज खान में साथ दिखी थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: rohit shettey, shahrukh khan, kajol, dilwale, रोहित शेट्टी, शाहरूख खान, काजोल, दिलवाले
OUTLOOK 30 June, 2015
Advertisement