Advertisement
13 July 2018

आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य ने ‘संजू’ पर हीरानी को घेरा, बचाव में उतरीं प्रिया दत्त

दर्शकों से लेकर आलोचकों तक की तारीफें बटोर रही संजू 450 करोड़ की कमाई कर चुकी है, मगर इससे जुड़े विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य का है, जिसमें न सिर्फ फिल्म की कड़ी आलोचना की गई है, बल्कि राजकुमार हीरानी के संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने को लेकर तीखे सवाल भी उठाए गए हैं। संघ के इस मुखपत्र में ‘किरदार दागदार’ शीर्षक से एक कवरस्टोरी प्रकाशित हुई है। इसमें इस बायोपिक की कड़ी आलोचना के साथ फिल्म के निर्देशक राजकुमार हीरानी के इसे बनाने की मंशा पर भी सवाल उठाए गए हैं और लिखा है, जिस व्यक्ति की 1993 के मुंबई बम धमाकों में शामिल लोगों से सांठगांठ थी, वो भला आदर्श व्यक्ति कैसे हो सकता है और क्या ऐसे व्यक्ति पर बॉयोपिक बननी चाहिए?

हालांकि, आरएसएस की इतनी तीखी आलोचना के बावजूद राजकुमार हीरानी की तरफ से तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन बचाव में उतरीं संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने कहा है कि ‘राजकुमार हीरानी ने संजय को नायक के रूप में चित्रित नहीं किया, बल्कि फिल्म में उन्हें परिस्थितियों का शिकार दिखाया गया है।’ वहीं एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में संजय दत्त ने भी कहा है, ‘मुझे नहीं लगता किसी की छवि सुधारने के लिए कोई तीस से चालीस करोड़ रुपए खर्च करेगा। यह काफी बड़ी रकम होती है। जहां तक फिल्म का सवाल है तो इसमें सिर्फ सच दिखाया गया है। इसको बनाने के पीछे मकसद भी यही था कि युवा ड्रग्स की लत से बचें और मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे स्वीकार किया और इससे युवाओं ने कुछ सीखा।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sanju, rajkumar, bollywood, rss, priya संजू, राजकुमार, बॉलीवुड, आरएसएस, प्रियादत्त
OUTLOOK 13 July, 2018
Advertisement