Advertisement
16 February 2017

रनिंग शादी डॉट कॉम अब सिर्फ रनिंग शादी

वैवाहिक वेबसाइट शादी डॉट कॉम अपने पोर्टल का नाम प्रयोग करने पर तापसी पन्नू और अमित साध अभिनीत फिल्म के खिलाफ बांबे उच्च न्यायालय चली गई थी। वेबसाइट का नाम इस्तेमाल किए जाने को लेकर इसके मालिकों ने 50 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की थी।

फिल्म प्रदर्शन के दौरान अमित ने कल यहां पत्रकारों से कहा कि फिल्म प्रदर्शन होने के एक सप्ताह पहले इस प्रकार की मांग दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि हम न्यायपालिका और उसके निर्णय का सम्मान करते हैं, लेकिन मुझे लगता है जब लोग फिल्म प्रदर्शित होने की अंतिम प्रतीक्षा में हों, तो ऐसे में किसी भी फिल्म निर्माता के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कई लोग फिल्म में पैसा लगाते हैं और जब फिल्म की रिलीज दांव पर लगी हो तो चिंता स्वाभाविक है। आप यह मुकदमा लड़ें या नहीं लेकिन आपको ऐसे कोने में धकेल दिया जाता है, जहां आपको आत्मसमर्पण करना पड़ता है।

सिनेमेटोग्राफर से निर्देशक बनने वाले अमित ने कहा कि उनकी फिल्म को जिस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है उससे पता चलता है कि इस देश में फिल्म बनना कठिन होता जा रहा है। उन्होंने कहा, उच्चतम न्यायालय का आदेश है कि एक बार सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को प्रमाणपत्र देने के बाद फिल्म का प्रदर्शन रोकने की धमकी नहीं दी जानी चाहिये। उन्होंने कहा, हमारे पास ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिसके तहत एक समय दिया जाए ताकि लोग आकर फिल्म के बारे में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकें। यह समय फिल्म प्रदर्शित होने के एक माह पहले का हो सकता है। हालांकि फिल्म बनाने वाली टीम को इस बात से राहत मिली है कि इसकी विषयवस्तु में बदलाव नहीं किया गया है और न ही इसकी प्रदर्शन तारीख आगे बढ़ाई गई है। फिल्म के सह-निर्माता शूजीत सरकार हैं और यह कल यानी 17 फरवरी को रिलीज होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: runnig shaadi dot com, running shaadi, amit sadh, tapsi pannu, रनिंग शादी डॉट कॉम, रनिंग शादी, अमित साध, तापसी पन्नू
OUTLOOK 16 February, 2017
Advertisement