Advertisement
20 May 2015

छोटे व बड़े पर्दे की लोकप्रिय ‘बा’ सुधा शिवपुरी का निधन

आउटलुक

वह 78 वर्ष की थी। वह लोकप्रिय टीवी सीरीयल क्योंकि सास भी कभी बहु थी में बा के किरदार में नजर आई थी और इसके बाद उनके फैंस उन्हें इसी नाम से जानने लगे थे।  क्योंकि सास भी कभी बहू थी में सुधा शिवपुरी ने सीरीयल की लीड करेक्टर तुलसी यानी स्मृति ईरानी की दादी सास की भूमिका निभाई थी।

इस सीरीयल के अलावा सुधा शिवपुरी ने संतोषी मां, शीशे का घर, वक्त का दरिया और ये घर जैसे लोकप्रिय सीरीयल्स का भी हिस्सा रही थीं। वहीं सीरीयल के अलावा सुधा शिवपुरी फिल्म स्वामी, इंसाफ का तराजू, अलका, पिंजर, सावन को आने दो, द बर्निंग ट्रेन जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी।

वर्ष 1968 में ओम शिवपुरी ने सुधा शिवपुरी के साथ शादी की थी। दोनों ने कई नाटकों में साथ काम किया था। ओम शिवपुरी ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। सुधा शिवपुरी ने कई स्टार परिवार अवार्ड्स भी अपने नाम किये थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टीवी सीरीयल, क्योंकि सास भी कभी बहु थी, अभिनेत्री, सुधा शिवपुरी, स्टार परिवार अवार्ड्स, TV serial, Saas Bhi Kabhi bahu thi, actress, Sudha Shivpuri, Star Family Awards
OUTLOOK 20 May, 2015
Advertisement