16 November 2015
छोटे कद के बड़े अदाकार सईद जाफरी नहीं रहे
गांधी, शतरंज के खिलाड़ी, चश्मेबद्दूर, मासूम जैसी फिल्मों के लिए सईद जाफरी हमेशा याद किए जाएंगे। भारतीय फिल्मों के अलावा, ब्रिटिश फिल्मी उद्योग में भी उन्होंने अपने अभिनय के परचम लहराए। इस दिग्गज अभिनेता के निधन पर मासूम फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने लिखा, 'अलविदा प्यारे सईद, तुम्हारे साथ मासूम में मैंने अपना करियर शुरू किया था। कला और बाकी चीजों को लेकर तुम्हारा उत्साह और भलमनसाहत नहीं भूल पाऊंगा।
सईद जाफरी ने ने अभिनेत्री और लेखिका मधुर जाफरी से शादी की थी। सन 1966 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था। हालांकि बाद में जाफरी ने मधुर के साथ तलाक के फैसले पर अफसोस जताया था। जाफरी की तीन बेटियां हैं मीरा, जिया और सकीना हैं।