Advertisement
23 December 2016

सैफ मध्य जनवरी तक पितृत्व अवकाश पर रहेंगे

google

वर्ष 2012 में शादी करने वाले दंपति ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है। तैमूर 36 वर्षीय करीना का सैफ से पहला बच्चा है। सैफ अपनी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के दो बच्चे बेटी सारा और बेटे इब्राहीम के पिता हैं। करीना और उनके 46 वर्षीय पति सैफ गुरुवार को उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने आवास पर बच्चे को गोद में लिए बाहर आए थे।

निर्देशक राज कृष्ण मेनन ने बताया, सैफ ने 12 दिसंबर को आखिरी बार फिल्म (हॉलीवुड फिल्म शेफ के रीमेक) की शूटिंग की थी। वह मध्य जनवरी में फिर से शूटिंग शुरू करेंगे। राजा के मुताबिक, केवल 20 प्रतिशत शूटिंग बची है जो विदेश में किया जाना है। सैफ की अगली फिल्म अगले साल फरवरी में विशाल भारद्वाज की रंगून प्रदर्शित होने वाली है। करीना की अगली फिल्म वीरे दी वेडिंग है जिसमें वह सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ नजर आने वाली हैं। (एजेंसी)

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सैफ अली खान, करीना कपूर, तैमूर, फिल्म, शूटिंग
OUTLOOK 23 December, 2016
Advertisement