Advertisement
07 September 2022

अनुराग कश्यप की फिल्म में नजर आएंगे गुलशन देवैया और सैयामी खेर

हिन्दी सिनेमा के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म में अभिनेत्री सैयामी खेर और गुलशन देवैया नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है और इसकी शूटिंग हैदराबाद में की जा रही है। इससे पहले सैयामी और गुलशन अमेजन प्राइम के शो "अनपॉज्ड" सीजन 1 में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ चुके हैं। 

 

प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए सैयामी ने कहा "यह एक रोचक प्रोजेक्ट है, जो लंबे समय तक दर्शकों के साथ रहने वाला है। गुलशन बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं। उनके साथ "अनपॉज्ड" सीजन 1 में काम करने के बाद मेरे लिए इस नए प्रोजेक्ट में सहजता बढ़ गई है। मैं फिलहाल प्रोजेक्ट के विषय में अधिक जानकारी नहीं दे सकती मगर विश्वास दिला सकती हूं कि यह इंतजार मूल्यवान है।" 

Advertisement

 

आने वाले दिनों में सैयामी के कई प्रोजेक्ट सामने आ रहे हैं। वह एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी राहुल ढोलकिया की फिल्म "अग्नि" में नजर आएंगी। अग्नि एक ऐसी फिल्म है जो फायर फाइटर्स के जीवन पर आधारित है। इसके साथ सैयामी "ब्रीद"सीजन 3 और " घूमर" में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आने वाली हैं। "घूमर" निर्देशक आर बाल्की की रचना है। 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Saiyami Kher, Gulshan Devaiah, saiyami Kher and Gulshan devaiah to star in an untitled project produced by Anurag Kashyap, anurag kashyap, Bollywood, Hindi cinema, Entertainment Hindi news
OUTLOOK 07 September, 2022
Advertisement