31 May 2016
रणदीप ने सलमान के साथ ऐसे की बराबरी
खुद को सलमान खान का बहुत अच्छा दोस्त बताने वाले रणदीप हुड्डा ने कहा कि किक के बाद सलमान खान के साथ सुल्तान में काम करना अच्छा लग रहा है। रणदीप ने कहा, मैं और सलमान अलग तरह के दोस्त हैं और हम लोगों की रुचियां एक जैसी हैं। सेंस ऑफ ह्यूमर में तो इतनी समानता है कि कोई भी दंग रह जाए।
हालांकि उन्होंने यह बताने में रुचि नहीं दिखाई कि दोनों में किस तरह की समानता है।
एजेंसी इनपुट