बेल मिलने के बाद सलमान खान हुए जोधपुर जेल से रिहा
सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में शनिवार को जोधपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है। सलमान खान गुरुवार से जोधपुर जेल में थे। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे जोधपुर जेल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं।
Earlier visuals of #SalmanKhan coming out of Jodhpur Central Jail. pic.twitter.com/tYxgTAwWFd
— ANI (@ANI) April 7, 2018
वहीं, सलमान को जमानत मिलने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। कई फैंस ने मुंबई स्थित उनके आवास के सामने अपनी खुशी का इजहार किया।
Fans of #SalmanKhan gather outside his residence in Mumbai and celebrate following Jodhpur Court's verdict in #BlackBuckPaochingCase. The Court granted him bail in the case. pic.twitter.com/STrcQuihjY
— ANI (@ANI) April 7, 2018
Bihar: Rakhi sisters of #SalmanKhan Saba and Farah celebrate in Patna after he was granted bail by Jodhpur Court in #BlackBuckPaochingCase pic.twitter.com/9A9slOeHWy
— ANI (@ANI) April 7, 2018
सलमान के खिलाफ केस लड़ रहे बिश्नोई समाज के वकील महिपाल बिश्नोई ने बताया कि सलमान को 25 हजार के दो मुचलके भरने होंगे। वह बगैर कोर्ट की परमीशन के देश छोड़कर नहीं जा सकते और उन्हें 7 मई को फिर से कोर्ट के सामने पेश होना होगा।
He will have to submit two bonds of Rs 25 thousand each, he cannot leave the nation without the court's permission and will have to appear here again in person on May 7: Mahipal Bishnoi, Lawyer of Bishnoi community. #BlackBuckPaochingCase pic.twitter.com/zPoAvtSL1W
— ANI (@ANI) April 7, 2018
इससे पहले सलमान के केस पर जज ने शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस वजह से उन्हें बेल नहीं मिल पाई थी। जज का कहना था कि मामले को विस्तार से पढ़े बिना फैसला नहीं सुनाया जा सकता इसलिए शुक्रवार को इस फैसले को सुरक्षित रखा जाएगा।
वकीलों ने क्या कहा
सलमान खान के वकीलों ने कोर्ट में कहा है कि जब इस मामले का ट्रायल चल रहा था तब भी सलमान जमानत पर थे, बाकी मामलों में भी उन्हें जमानत मिलती रही है तो उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। उन्होंने यह दलील भी दी कि सलमान खान कोर्ट की हर शर्त को मानते हैं और इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।
हालांकि सरकारी वकील ने सलमान की जमानत का विरोध किया। सरकारी वकील ने कहा कि हिरण को गोली लगी थी और इसका मेडिकल प्रमाण और गवाह दोनों मौजूद हैं।
गौरतलब है कि 1998 में काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सलमान को पांच साल की सजा होने के बाद उसी दिन उनके वकील ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी थी जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई लेकिन जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया और सुनवाई को शनिवार तक टाल दिया।