बिग बॉस में होता है सलमान का सच
बिग बॉस का सीजन नाइन जल्द ही शुरू होगा। इस मौके पर सलमान ने कहा, ‘मैं बिग बॉस में जरा भी एक्टिंग नहीं करता। इसमें मैं सलमान खान होता हूं, सलीम खान का बेटा, सोहेल, अरबाज, अर्पिता और अलवीरा का भाई। मैं अपने या अपने परिवार या अपने दोस्तों के अनुभवों को प्रतिभागियों के साथ साझा करता हूं।’
सलमान ने कहा कि उनकी मां और करण जौहर की मां हीरू जौहर इस शो को देखती हैं और उन्हें अपनी प्रतिक्रिया देती हैं।
उन्होंने कहा, वह इस शो और प्रतिभागियों द्वारा किए जा रहे कामों को देखती और महससू करती हैं। ऐसा होते देखना अच्छा नहीं लगता। मुझे लगता है कि लोगों को अपनी सीमा में रहना चाहिए और रेखा को पार नहीं करना चाहिए।
सलमान ने कहा, ‘मैं शो के एपीसोड देखता हूं और इनके बारे में जरूरी बातें नोट करता हूं। मैं प्रतिभागियों के साथ अनुभव साझा करता हूं। जब अमिताभ बच्चन इसके प्रस्तोता थे, तो उन्होंने लड़ाइयों पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी। मैं प्रतिक्रिया देता हूं। इसके लिए मुझे बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है।’
सलमान खान ने कहा है कि अगर उनके दोस्त शाहरूख खान अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले के प्रचार के लिए उनके शो बिग बॉस में आते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे। सलमान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह घर के अंदर जाएंगे। मुझे अच्छा लगेगा अगर वह शो पर आएं।’
उन्होंने कहा, ‘अगर उनके पास समय होगा तो शो पर आने और घर के सदस्यों से उनकी मुलाकात का स्वागत है। मैं यह बात इस तरीके से कह रहा हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि इसे दूसरे तरीके से लिया जाए।’
सलमान ने कहा, ‘उन्हें अपनी फिल्म के लिए आना चाहिए। आएं, मजे लें और अपनी जिंदगी के अनुभव साझा करें। उनके पास बताने के लिए बहुत अनुभव है।’
कई साल के शीत युद्ध के बाद सलमान और शाहरख अब अपने आप को अच्छे दोस्त के तौर पर पेश करते हैं और एक दूसरे के बारे में अकसर अच्छी बातें करते नजर आते हैं।
रोचक बात है कि अगले साल ईद पर दोनों कलाकारों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी। शाहरख की रईस और सलमान की सुल्तान एक साथ रिलीज होंगी।