Advertisement
18 June 2015

बजरंगी भाईजान 30 दिन दूर, ट्रेलर जारी

अगले महीने ईद है और अगले महीने ही बजरंगी भाईजान दर्शकों से मिलने आ रहे हैं। तमाम अफवाहों, खबरों को खारिज करते हुए इस बार वह ईद अपने प्रशंसकों के साथ ही मानएंगे। हर ईद पर सल्लू मियां के प्रशंसक उनकी नई फिल्म का इंतजार करते हैं। इस बार भी उनकी ईद खाली नहीं जाएगी। 

कबीर खान की नई फिल्म बजरंगी भाईजान ईद पर ही प्रदर्शित होगी। कबीर खान ने कहा कि उनका सलमान खान के प्रशंसकों से जो वादा है वह उसे जरूर पूरा करेंगे। इस फिल्म में सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दकी और करीना कपूर हैं। करीना कपूर को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं, जिसमें वह अलग तरह के किरदार में नजर आएंगी। 

यह सीमा पार की कहानी है, जिसमें सलमान एक बच्ची को उसके परिवार से मिलाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं। यह पूरी तरह सलमान स्टाल की ही फिल्म होगी, जिसमें एक्शन-इमोशन का पूरा-पूरा तड़का होगा। और हां ठुमके तो बोनस के रूप में रहेंगे ही। बस एक महीना और इसके बाद बजरंगी भाई अपने दर्शकों से मुखातिब होंगे।

Advertisement

 

बजरंगी भाईजान का ट्रेलर जारी 

इस बीच, गुरुवार को सलमान खान की चर्चित फिल्‍म बजरंगी भाईजान का ट्रेलर जारी हो गया है। इस ट्रेलर को यहां देखा जा सकता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: eid, bajrangi bhaijaan, salman khan, kareena kapoor, nawazuddin siddiqui, kabir khan, ईद, बजरंगी भाईजान, सलमान खान, करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दकी, कबीर खान, bajrangi bhaijaan trailer
OUTLOOK 18 June, 2015
Advertisement