Advertisement
08 March 2017

चेतन भगत की ईच्छा, बायोपिक में सलमान निभाएं उनकी भूमिका

google

वन इंडियन गर्ल के लेखक भगत ने एक कार्यक्रम में कहा, यदि मेरे पूरे जीवन पर कोई बड़ी फिल्म कभी बनती है तो मैं चाहूंगा कि सलमान खान वह भूमिका निभाएं। हालांकि मैं उनकी तरह शर्ट नहीं उतार सकता।

कार्यक्रम में लेखक बनने के प्रश्न पर भगत ने कहा कि हर कोई लेखक नहीं बन सकता, लेकिन लेखक किसी भी क्षेत्र से आ सकता है। उन्होंने कहा कि लेखकों को अपने पाठकों के लिए सामग्री का मूल्यवर्धन करना चाहिए और लोकप्रियता के आगे अपनी विश्वसनीयता को दांव पर नहीं लगाना चाहिए। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चेतन भगत, बायोपिक, सलमान, निभाएं, उनकी भूमिका, Chetan Bhagat, biopic, Salman plays my role
OUTLOOK 08 March, 2017
Advertisement