जूते पहन कर मंदिर पहुंचे शाहरूख-सलमान
कलर्स चैनल के लिए यह किसी लॉटरी निकलने से कम नहीं था। सलमान मान गए कि बिग बॉस जिसे वह होस्ट कर रहे हैं उसमें शाहरूख खान आकर अपनी नई फिल्म दिलवाले का प्रमोशन कर लें। शाहरूख को भी कोई एतराज नहीं था कि वह सलमान के साथ मंच साझा करे। बस फिर क्या था, आनन-फानन में बिग बॉस की टीम कुछ नया करने में जुट गई।
दोनों सितारे करण-अर्जुन में साथ थे। करण-अर्जुन फिल्म में एक काली मंदिर में दोनों मिलते हैं। बस इसी तर्ज पर दोनों बॉलीवुड सितारों को मिलाने के लिए कलर्स ने शूटिंग की। पर दिलवाले शाहरूख ने दिमाग नहीं लगाया न ही बिग बॉस सलमान ने। दोनों ने जूते नहीं उतारे और पहुंच गए काली मंदिर के सेट पर। हालांकि यह सेट है असली मंदिर नहीं पर लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया है कि दोनों बिना जूते उतारे मंदिर में कैसे पहुंचे।
वैसे ही शाहरूख की फिल्मों का बहिष्कार करने के लिए कुछ लोग मुहिम चला रहे हैं। उस पर यह नया बखेड़ा। शाहरूख भी समझ नहीं पा रहे हैं कि अब इस संकट से कैसे निबटा जाए।