अब इस चेहरे को बड़े पर्दे पर लाएंगे सलमान
गौरतलब है कि मौनी रॉय से पहले सलमान ने बिग बॉस की कंटेस्टेंट सना खान, ज़रीन खान, हेज़ल कीच, डेज़ी शाह जैसी कई अभिनेत्रियों को बॉलिवुड में लॉन्च किया। सलमान ने सोनाक्षी के भी बड़े पर्दे पर आने के सपने को पूरा किया था। सोनाक्षी ने ‘दबंग’ से फिल्म जगत में कदम रखा था।
जानकारी के मुताबिक, सलमान और मौनी रॉय काफी अच्छे दोस्त भी हैं। मौनी बिग बॉस 10 में भी परफॉम कर चुकी हैं। सलमान मौनी में गजब की कार्य क्षमता देखते हैं। उनका मानना है कि जिस तरह सोनाक्षी सिन्हा में काम करने की ललक और काम के लिए पेशन है उसी तरह मौनी रॉय भी हैं।
अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान मौनी रॉय को अपने अगले होम प्रोडक्शन में लॉन्च करेंगे।
गौरतलब है कि आज रात 9 बजे सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर लॉन्च होने वाला है। सलमान खुद इस खबर की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है। सलमान अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। सलमान ने पिछले कई दिनों से फिल्म ट्यूबलाइट को लेकर सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्टर डाले हैं।