Advertisement
14 September 2017

जिसे मुजरिम करार दिया उसी से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेंगे जज साब

22 सितंबर अभिनेता संजय दत्त और उन्हें छह साल जेल की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश रिटायर्ड जज पीडी कोडे दोनों के लिए ऐतिहासिक होगा। संजय की फिल्म भूमि और जस्टिस कोडे की फिल्म जेडी एक ही दिन रीलिज हो रही है। संजय दत्त जहां फरवरी 2016 को जेल से रिहाई के बाद भूमि से कमबैक कर रहे हैं, वहीं जस्टिस कोडे फिल्मों से अपना डेब्यू कर रहे हैं। जस्टिस कोडे निर्माता-निर्देशक शैलेंद्र पांडे की फिल्म जेडी में भी जज के किरदार में नजर आएंगे। जस्टिस कोडे भी अपनी नई भूमिका को लेकर रोमांचित हैं। कैमरे के आगे बैठना, मेकअप कराना उनके लिए बिलकुल नया अनुभव है।

जस्टिस कोडे ने 2006-07 में 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के मामले में टाडा अदालत के तहत ऐतिहासिक फैसले सुनाए थे। इस मामले में 100 से ज्यादा दोषी पाए गए थे और एक दर्जन अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। विस्फोटों के बाद हुए मुंबई दंगों में गैर कानूनी ढंग से एके-56 राइफल रखने का केस संजय दत्त पर चला था। उनके दोषी साबित होने पर जस्टिस कोडे ने दत्त को छह साल कैद की सजा सुनाई थी। जस्टिस कोडे ने फैसला सुनाते हुए संजय दत्त से कहा था, ‘तुम 100 साल की उम्र तक ऐक्टिंग करो। मैंने तुम्हारी जिंदगी के सिर्फ छह साल लिए हैं।’ जेडी फोटो जर्नलिस्ट शैलेंद्र पांडे की फिल्म है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sanjay dutt, justice kode, bhoomi, JD, shailendra pandey, संजय दत्त, जस्टिस कोडे, भूमि, जेडी, शैलेन्द्र पांडे
OUTLOOK 14 September, 2017
Advertisement