Advertisement
26 August 2022

अभिनेता संजय मिश्रा की फिल्म "होली काऊ" आज से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी

हिन्दी सिनेमा के सफल अभिनेता संजय मिश्रा की फिल्म "होली काऊ" आज 26 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को निर्देशक साई कबीर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की निर्माता अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी हैं।

 

"होली काऊ" फिल्म की कहानी "रुखसार" नामक गाय के लापता हो जाने पर आधारित है। सजंय मिश्रा जिस किरदार को निभा रहे हैं, उस की गाय अचानक एक सुबह लापता हो जाती है। संजय मिश्रा गाय को ढूंढ़ने के लिए थाना पुलिस एक कर देते हैं। इन्हीं कोशिशों से हास्य पैदा होता है और समाज की राजनीतिक सोच दिखाई देती है।

Advertisement

 

फिल्म में अभिनेत्री सादिया सिद्धिकी और संजय मिश्रा पति पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में तिग्मांशु धूलिया और मुकेश भट्ट भी अहम रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसमें कैमियो किया हुआ है। कोरोना महामारी के बाद, छोटे बजट की फिल्मों का थियेटर में रिलीज होना एक शुभ संकेत है। उम्मीद है कि फिल्म को दर्शकों का प्यार और समर्थन मिलेगा। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sanjay Mishra film holy cow released in theatres, Sanjay Mishra New film released, Bollywood, Hindi cinema, Entertainment Hindi news, Tigmanshu dhuliya, Aliya siddqui, nawazuddin Siddiqui, Mukesh bhatt
OUTLOOK 26 August, 2022
Advertisement