सान्या मल्होत्रा की फिल्म "कटहल" का मोशन पोस्टर हुआ लॉन्च
हिन्दी सिनेमा की अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की फिल्म "कटहल" का मोशन पोस्टर लॉन्च हो गया है। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक गांव में कटहल चोरी हो जाने पर पुलिस अधिकारी महिमा यानी सान्या मल्होत्रा खोजबीन करती हैं। इसी से हास्य पैदा होता है।
सान्या मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फिल्म का मोशन पोस्टर साझा करते हुए अपनी खुशी वयक्त की। उन्होंने दर्शकों से रूबरू होते हुए कहा कि कटहल चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए आपके मनोरंजन में हाजिर नई फिल्म।
फिल्म "कटहल" निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा की पहली फिल्म है। इसकी कहानी उन्होंने लेखक अशोक मिश्रा के साथ लिखी है। फिल्म को एकता कपूर, शोभा कपूर, गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। सान्या मल्होत्रा के साथ ही फिल्म में अनंत जोशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।