Advertisement
13 April 2015

फिर सीरियल किलर की भूमिका में नजर आएंगे शाश्वत

आउटलुक

शाश्वत ने पीटीआई भाषा को बताया, फिल्म कहानी में बॉब विश्वास का किरदार करने के बारे में मुझे ज्यादा सोचना नहीं पढ़ा था। फिल्म 89 का यह किरदार कहीं अधिक दुष्ट है। आप उसका दिमाग नहीं पढ़ सकते।

सीरियल किलर सब्यासाची के रूप में खुद को ढालने के लिए शाश्वत ने काफी समय तक खुद को मानसिक रूप से तैयार किया। अभिनेता ने कहा, थ्रिलर 89 के नाम से ही अंदेशा होता है कि इसमें सस्पेंस है।

उन्होंने बस इतना ही संकेत दिया कि फिल्म के नाम और किरदार में एक रिश्ता है। बहरहाल, उन्होंने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया। फिल्म के निर्देशक मनोज मिशिगन ने कहा कि उन्होंने सीरियल किलिंग पर एक डॉक्यूमेंटी देखी थी और दुनिया भर में वास्तव में सीरियल किलर रहे लोगों पर शोध किया।

Advertisement

इसके बाद शाश्वत का यह किरदार गढ़ा गया। अप्रैल के अंत में प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में शाश्वत के अलावा राइमा सेन और वरूण चंदा भी अभिनय कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कहानी, सीरियल किलर, शाश्वत चटर्जी, फिल्म, मनोज मिशिगन, राइमा सेन, वरूण चंदा, सिनेमा
OUTLOOK 13 April, 2015
Advertisement