Advertisement
23 May 2015

ठंडे बस्ते में गई फुकरे- 2

गूगल

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फुकरे का निर्माण किया था जो सबको चौंकाते हुए बेहद हिट साबित हुई थी। इसके बाद ही निर्माताओं ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया। लांबा ने पीटीआई-भाषा से कहा, हम फुकरे 2 पर काम कर रहे थे, लेकिन हम पटकथा से खुश नहीं थे। हम बस सही पटकथा की तलाश में हैं।

इसलिए हमने फिलहाल इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। वर्ष 2013 में आई इस हास्य फिल्म में पुलकित सम्राट, वरण शर्मा, अली फजल, मनजोत सिंह, रिचा चड्ढा, विशाखा सिंह और प्रिया आनंद मुख्य भूमिकाओं में थे। लांबा एक अन्य हास्य फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसका निर्माण भी एक्सेल एंटरटेनमेंट कर रहा है। लांबा ने कहा, हमने एक दूसरी पटकथा पर काम करना शुरू कर दिया है जो पूरी तरह से हास्य से भरी होगी।

फिल्म के लिए अभिनेताओं के चयन का काम जारी है। हमारे पास कुछ नाम भी हैं लेकिन हम इसके बारे में बात नहीं करना चाहते। फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में या आखिर में शुरू होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फुकरे 2, निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा, हास्य फिल्म, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, Fukre 2, director Mrigdeep Singh Lamba, comedy, Farhan Akhtar, Ritesh Sidhwani
OUTLOOK 23 May, 2015
Advertisement