Advertisement
09 October 2015

शाहिद को मिली खुली छूट

शाहिद की नई फिल्म आ रही है, शानदार। सुंदर सी, कमनीय सी आलिया भट्ट उनकी नायिका हैं। फिल्म के ट्रेलर से इतना तो पता चल ही रहा है कि यह लव कम कॉमेडी स्टोरी है। और बीच-बीच में कुछ बोल्ड सीन के तड़के भी हैं।

शानदार में शाहिद-आलिया का एक जबर्दस्त किस सीन है। लेकिन शाहिद का कहना है कि मीरा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसे मेरी इंडस्ट्री में क्या चल रहा है इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। गुलाबी बिकनी में भी शाहिद ने आलिया के साथ बिना हिचक के सीन किए।

शाहिद का कहना है कि मीरा अलग किस्म की है और उनकी यही सहजता दोनों के बीच प्रगाढ़ संबंध बनाने के लिए काम कर रही है। मीरा को फिल्मी दुनिया की बातें करने के बजाय दूसरी तरह की बातें करना ज्यादा पसंद है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shaahid kapoor, alia bhatt, shandaar, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, शानदार
OUTLOOK 09 October, 2015
Advertisement