05 August 2015
आलिया-शाहिद लग रहे ‘शानदार’
शाहिद-आलिया की जोड़ी परदे पर कैसी लगेगी यह सोचने वालों के लिए पोस्टर हाजिर है, जिसमें दोनों बड़े प्यारे लग रहे हैं। यह एक प्रेम कहानी है यह तो पोस्टर से ही समझ में आ रहा है।
एक और पोस्टर इस फिल्म का आया है जिसमें दोनों हाथ में हाथ डाले सो रहे हैं। ऊपर बादलों से क्यूपिड बना है। और लिखा है, और वह कल उठेंगे। दोनों की जोड़ी को देखने के लिए सभी बेताब हैं।