06 April 2017
शबाना आजमी ने की दिल्ली मेट्रो में यात्रा
twiter
अभिनेत्री (66) ने बाद में अपने तय गंतव्य पर समय पर पहुंचने की जानकारी भी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को दी और इसके लिए मेट्रो सेवाओं की सराहना की। उन्होंने लिखा काम पूरा हुआ। कार से कभी भी समय पर नहीं पहुंच पाती। सार्वजनिक परिवहन का चमत्कार। वाह ‘दिल्ली मेट्रो’।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई फिल्मी हस्तियों ने मेट्रों की यात्रा की है। इसके अलावा कई फिल्मों की शूटिंग भी मेट्रो में हुई है। (एजेंसी)