Advertisement
07 July 2015

मीरा के हुए शाहिद

गूगल

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने मंगलवार को दिल्ली की मीरा राजपूत से गुड़गांव स्थित एक फार्म हाउस में सादे समारोह में विवाह रचाया। प्रसिद्ध अभिनेता पंकज कपूर और उनकी पूर्व पत्नी नीलिमा अजीम के बेटे 34 वर्षीय शाहिद राधा स्वामी संप्रदाय की परंपराओं के अनुसार 21 वर्षीय मीरा से विवाह बंधन में बंध गए। मीरा ने इसी साल दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से अंग्रेजी (ऑनर्स) की पढ़ाई की है। शाहिद ने सफेद कुर्ता-पजामा और साफा पहना था तो मीरा ने हरा और गुलाबी सलवार-कुर्ता और उसके साथ भारी दुपट्टा पहना हुआ था।

विवाह समारोह में करीब 40 मेहमान शामिल हुए। शाहिद कपूर सोमवार को ही मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे जबकि उनके माता-पिता शादी की तैयारियों को देखने के लिए पहले ही पहुंच चुके थे। शादी समारोह सोमवार को संगीत के आयोजन के साथ शुरू हुआ जहां शाहिद ने अपने ही पिता द्वारा नि‌र्देशित फिल्म मौसम के गीत ‘सज धज के’ पर मीरा के साथ डांस किया। तीन साल तक अभिनेत्री करीना कपूर के साथ प्रेम संबंध में रहे शाहिद का नाम बाद में उनकी सह अभिनेत्रियों विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और बिपाशा बसु से जुड़ा। उन्होंने मीरा से शादी की घोषणा इस साल मार्च में मुंबई में एक समारोह में की थी।

उन्होंने पहले कहा था, मीरा एक आम लड़की है और मैं एक आम लड़का हूं और हमें इसे एक आम और सामान्य अवसर की तरह ही देखना चाहिए। यह मेरा निजी मामला है और मैं ज्यादा विस्तार में नहीं जाना चाहता। शादी के बाद अब एक पांच सितारा होटल में रात्रिभोज का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 250 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद 12 जुलाई को मुंबई में दावत का आयोजन किया जाएगा और उसके लिए निमंत्रण अलग से तैयार किया गया है। इसका डिजाइन रवीश कपूर ने तैयार किया है जिन्होंने शादी का निमंत्रण पत्र भी तैयार किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शाहिद कपूर, अभिनेता, मीरा राजपूत, शादी, पंकज कपूर, सादे समारोह, Shahid Kapoor, actor, Meera Rajput, married, Pankaj Kapur, simple ceremony
OUTLOOK 07 July, 2015
Advertisement