14 October 2015
खराब डांसर काजोल-शाहरूख
किंग खान ने कहा, यह बात मुझे तभी समझ में आ गई थी जब हम दोनों ने बाजीगर में काम किया था। बाजीगर के गाने ये काली-काली आंखें के लिए हमने कैसे डांस किया यह मैं और काजोल ही जानते हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, लड़कियां अपनी कमियां नहीं मानतीं, पर मैं तो ऐसा कर ही सकता हूं। दिलवाले के लिए कुछ डांस दृश्य शूट करने के बाद शाहरूख का यह कबूलनामा आया है।
शाहरूख ने ट्वीट किया, काम करना मुझे पसंद है और इसमें में भी सबसे बढ़यि रहा, काजोल के साथ रात में डांस की शूटिंग करना। हम दोनों ही इतना खराब नाचते हैं फिर भी हमें मजा आया। वे दोनों पांच साल बाद एक बार फिर रूपहले पर्दे पर रोमांस करते नजर आने वाले हैं।