Advertisement
02 November 2017

जब बराक ओबामा ने कहा, ‘बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं सेन्योरिटा’

आज यानी 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन हैं। ऐसा कुछ नहीं जो उन पर लिखा न गया हो। उनका संघर्ष, उनकी सफलता की दास्तां और उनके प्रसिद्ध संवाद भी। सब कुछ। लेकिन किंग खान इकलौते ऐसे बॉलीवुड कलाकार हैं जिनके संवाद को अमेरिका के राष्ट्रपति भी दोहरा चुके हैं।

 बादशाह खान, किंग खान वाले शाहरूख आज 52 साल के हो गए हैं। लेकिन अभी भी बहुत से लोग उनकी अदा के मुरीद हैं। कुछ लड़कियों के दिल में वह अभी भी डीजीएलजे के राज बन कर धड़कते हैं। टीवी की दुनिया से संघर्ष कर बॉलीवुड पर छा जाने वाली उनकी कहानी सच में किसी बॉलीवुड की कहानी की तरह लगती है।

वह युवाओं की पहली पसंद हैं ऐसा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी लगा था। शायद तभी जब वह राष्ट्रपति रहते हुए भारत आए और उन्हें युवाओं को संबोधित करने का मौका मिला तो उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘बड़े-बड़े श्‍ाहरों  में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं सेन्योरिटा’ कहा था। यह संवाद शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ का था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shahrukh khan, barak obama, DDLJ, शाहरूख खान, बराक ओबामा, डीडीएलजे
OUTLOOK 02 November, 2017
Advertisement