08 December 2015
किंग खान का अंदाजे बयां
अपने प्रशंसकों से दिल खोल कर बात करने में शाहरूख का कोई सानी नहीं। वह हमेशा मजेदार बात करते हैं और दर्शकों को अपने करीब ले आते हैं। दिलवाले फिल्म का प्रमोशन करते हुए उन्होंने कहा, हाल ही में मैं और सलमान बात कर रहे थे कि बॉलीवुड में हम 50 साल के हो गए और फिर भी वही कर रहे हैं, जो 25 साल में करते थे। हम लोग वाकई भाग्यशाली हैं।
दर्शक हमें अभी भी प्यार कर रहे हैं, यह हमारी खुशनसीबी है। इसके लिए हमें अपने प्रशंसकों का शुक्रगुजार होना चाहिए।