03 October 2015
शाहरूख को यह क्या हुआ
सुपरस्टार शाहरूख खान ने दिलवाले के अपने सह अभिनेता वरूण धवन के कठिन परिश्रम की तारीफ की है। दोनों चेन्नई एक्सप्रेस के निर्देशख रोहित शेट्टी की हास्य फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं।
वरूण के साथ काम करने और युवा अभिनेता की प्रतिभा को लेकर शाहरूख के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर उनसे उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए सवाल पूछा था। शाहरूक ने कहा, ‘वह बहुत मेहनती और बहुत प्यारे हैं।’
वरूण दिलवाले में शाहरूख खान के छोटे भाई की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में काजोल और कृति सेनन भी नजर आएंगी।