10 July 2015
बच्चों के संग शाहरुख की सेल्फी
सत्रह साल के आर्यन और 15 साल की सुहाना के साथ शाहरुख ने टि्वटर पर एक सेल्फी पोस्ट की और लिखा कि कैलिफोर्निया की यह ट्रिप बहुत ही जीवंत और शिक्षाप्रद रही है। इसके लिए उन्होंने अपने होटल मोंटाज और उससे जुड़े प्रदीप को भी धन्यवाद दिया।
अभी शाहरुख रोहित शेट्टी की नई फिल्म दिलवाले की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके साथ काजोल और वरुण धवन भी हैं। इस फिल्म की शूटिंग के बीच से उन्होंने बच्चों के लिए समय निकाला है।