Advertisement
14 February 2016

अहमदाबाद में शाहरुख खान की कार पर पत्थरबाजी

फिल्म के निर्माण से जुड़े लोग होटल में ठहरे हैं लेकिन 50 वर्षीय अभिनेता घटना के वक्त वहां नहीं थे क्योंकि वह दोपहर में अहमदाबाद पहुंचे। पुलिस ने कहा कि दंगा और संपत्ति के नुकसान के लिए शाम को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विहिप से जुड़े होने का दावा करने वाले कम से कम सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त बीयू जडेजा ने कहा कि आज सुबह आठ से दस लोगों ने आश्रम रोड स्थित हयात रेजेंसी होटल के खुले पार्किंग स्थल पर पथराव किया जहां शाहरुख का वाहन खड़ा था। इसके बाद ये लोग फरार हो गये।

जडेजा ने कहा, होटल के सुरक्षा अधिकारी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार आठ से दस लोग आज सुबह बाइक पर आए और खुले पार्किंग स्थल पर खड़ी कारों पर पत्थर फेंके। पथराव के कारण शाहरुख खान की कार के सामने के शीशे को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा, हमें पता चला है कि घटना के वक्त शाहरुख वहां नहीं थे। शूटिंग के लिए यहां आए उनके कुछ साथी होटल में ठहरे थे। शाहरुख शूटिंग के लिए दोपहर को शहर में आए। यह शूटिंग भुज में चल रही है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों को होटल के अंदर पत्थर फेंकते दिखाने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उन्हें शाहरुख के खिलाफ नारेबाजी करते हुए और पत्थर फेंकने के बाद बाइक पर फरार होते हुए दिखाया गया। विहिप की गुजरात इकाई ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता राजू पटेल ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोग विहिप से जुड़े हैं और उन्होंने अभिनेता के विरोध के तहत शाहरुख की कार पर पत्थर फेंके।

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में शाहरुख ने यह कहकर बहस को जन्म दिया था कि भारत में बेहद असहिष्णुता है। हालांकि अभिनेता ने कुछ दिन बाद अपने बयान से हटते हुए दावा किया था कि उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शाहरूख खान, अभिनेता, असहिष्‍णुता, पत्‍थरबाजी, तोड़फोड़, गुजरात, अहमदाबाद, फिल्‍म, रईस
OUTLOOK 14 February, 2016
Advertisement