02 December 2015
शाहरूख की तमन्ना
शाहरूख ने ट्विटर पर लिखा है कि क्या ऐसा हो सकता है कि जेम्स बॉन्ड और इथन हंट एक साथ काम करें। मेरी दिली तमन्ना है कि मैं दोनों को एक साथ काम करते हुए देखूं।
दोनों ही एक्शन जासूस किरदार निभाते हैं। दोनों की ही फिल्मों को देखने वालों का अलग समूह है। यदि ये दोनों किरदार एक साथ आएं तो वाकई यह बड़ी उपलब्धि होगी।