Advertisement
06 July 2015

शाहिद की शादी में मौजां

वीरेन्दर चावला (इंडियन एक्सप्रेस)

विवाह फिल्म में काम करने वाले शाहिद कपूर का विवाह कर होने जा रहा है। आज संगीत की धूम रहेगी और कल वह दुलहनिया मीरा राजपूत को लकर माया नगरी मुंबई चले जाएंगे। शादी के लिए शाहिद का परिवार गुडगांव पहुंच चुका है। सभी की निगाहें आज रात गुड़गांव में होने वाले संगीत पर टिकी हैं।  

 

सुनने में आया है कि मीरा के घरवालों ने संगीत को यादगार बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। खूब मस्ती वाले गानों का चयन किया गया है। शाहिद पर फिल्माए गाने भी इसमें शामिल किए गए हैं। मौजां ही मौजां के अलावा साड़ी के फॉल सा की काफी डिमांड रहने वाली है। सभी को बेसब्री से इंतजार है कि शाहिद मीरा के साथ किस गाने पर नाचेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shahid kapoor, meera rajput, gurgaon, ladies sangeet, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, गुडगांव, लेडिज संगीत
OUTLOOK 06 July, 2015
Advertisement