Advertisement
27 July 2017

दीपिका-वरुण की जोड़ी बनाएंगे शूजित

शूटित लाइट मूड की रोमांटिक फिल्म ‘अक्टूबर’  बनाने जा रहे हैं। कहानी पर काम शुरू हो गया है। वरुण धवन की ओर से उन्हें हरी झंडी मिल गई है और दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया गया है। खबर है कि दीपिका भी इस फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक हैं। वरुण और दीपिका दोनों ही इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। वरुण तो स्टोरी रीडिंग सेशन भी अटेंड कर चुके हैं। पीकू में दीपिका पहले भी शूजित के साथ काम कर चुकी हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shoojit sircar, deepika padukone, varun dhawan, october, शूजित सरकार, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, अक्टूबर
OUTLOOK 27 July, 2017
Advertisement