Advertisement
23 October 2017

श्रद्धा ने यूं किया बाहुबली को बर्थडे विश

बाहुबली यानी प्रभास की नई फिल्म सोहो की शूटिंग जोर-शोर से चालू है। सोहो में प्रभास की को-स्टार श्रद्धा कपूर ने उन्हें अच्छा और सच्चा इंसान बताते हुए एक प्यारा सा ट्वीट किया है।

श्रद्धा ने इस महीने की शुरुआत में ही सोहो में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है। उन्होंने इस बारे में बताया भी था कि हैदराबाद में उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा और प्रभास बहुत ही सहयोगी कलाकार हैं।

श्रद्धा ने लिखा है कि प्रभास के जन्मदिन के दिन टीजर और पोस्टर पर से भी परदा उठेगा। पोस्टर में प्रभास मुंह को ढके हुए हैं। दर्शकों को प्रभास के कैरेक्टर के बारे में अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया गया है। निर्माताओं ने श्रद्धा और प्रभास के लुक के साथ-साथ दोनों की भूमिकाओं के बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया है। इससे प्रभास के प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ गई है कि प्रभास बाहुबली से आगे जा पाते हैं या नहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shraddha kapoor, prabhas, soho, श्रद्धा कपूर, प्रभास, सोहो
OUTLOOK 23 October, 2017
Advertisement