श्रद्धा ने यूं किया बाहुबली को बर्थडे विश
बाहुबली यानी प्रभास की नई फिल्म सोहो की शूटिंग जोर-शोर से चालू है। सोहो में प्रभास की को-स्टार श्रद्धा कपूर ने उन्हें अच्छा और सच्चा इंसान बताते हुए एक प्यारा सा ट्वीट किया है।
श्रद्धा ने इस महीने की शुरुआत में ही सोहो में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है। उन्होंने इस बारे में बताया भी था कि हैदराबाद में उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा और प्रभास बहुत ही सहयोगी कलाकार हैं।
श्रद्धा ने लिखा है कि प्रभास के जन्मदिन के दिन टीजर और पोस्टर पर से भी परदा उठेगा। पोस्टर में प्रभास मुंह को ढके हुए हैं। दर्शकों को प्रभास के कैरेक्टर के बारे में अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया गया है। निर्माताओं ने श्रद्धा और प्रभास के लुक के साथ-साथ दोनों की भूमिकाओं के बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया है। इससे प्रभास के प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ गई है कि प्रभास बाहुबली से आगे जा पाते हैं या नहीं।