Advertisement
20 May 2017

फिल्म 'मॉम' में बिना मेकअप के नजर आएंगी श्रीदेवी

अस्सी और नब्बे के दशक में अपने ग्लैमरस लुक्स और अंदाज से अपने चाहने वालों के दिल पर राज करने वाली बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी अब अपने अभिनय की दूसरी पारी में फिल्म ‘मॉम’ में एक सशक्त किरदार की भूमिका निभाएंगी। इस किरदार को लेकर श्रीदेवी ने ‘नो मेकअप लुक’ अपनाना ही सही समझा।

सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री श्रीदेवी ने जब यह फिल्म की कहानी पढ़ी, तब उन्होंने अपने किरदार पर काफी रिसर्च किया। फिल्म में  माँ के किरदार की तीव्रता को गहराई से पेश करने के लिए उन्हें लगा कि ‘नो मेकअप लुक’ ही बेहतर होगा। और यही बात उन्होंने अपने निर्देशक रवी उदयवार और क्रिएटिव टीम के साथ शेयर की। श्रीदेवी की नो मेकअप लुक वाली बात निर्देशक सहित पूरी टीम को काफी पसंद आई।

गौरतलब है कि  'मॉम' श्रीदेवी की 300वीं फिल्म हैं जिसे रवी उदयवार ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को संगीत दिया है ए आर रहमान ने। यह फिल्म सात जुलाई को रिलीज हो रही है। एक जमाने में श्रीदेवी अपने फैन के दिलों पर राज किया है और पर्दे पर लंबे समय तक उनकी फिल्म चलती थीं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: film mom, shridevi, new look फिल्म मॉम, श्रीदेवी
OUTLOOK 20 May, 2017
Advertisement