Advertisement
28 June 2017

बिना सैफीना, सोहा की गोद भराई

पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर हाल ही में तैमूर की मम्मी बनी हैं। अब सोहा की बारी है। सोहा ने तीन साल पहले अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की थी। तब से वह फिल्मों से दूर हैं। फुर्सत के दिनों में वह किताब लिख रही हैं। इस किताब में राजघराने के रिश्ते से लेकर फिल्म कलाकार होने तक की यात्रा का लेखा जोखा होगा। सोहा अली खान के फंक्शन में बहुत कम लोग थे फिर भी सभी की निगाहें सैफ और करीना पर लगी हुई थीं। आखिर कहां थे सोहा के भाई-भाभी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: soha ali khan, kareena kapoor, kunal khemu, saif ali khan, सोहा अली खान, करीना कपूर, कुणाल खेमू, सैफ अली खान
OUTLOOK 28 June, 2017
Advertisement