Advertisement
01 August 2017

इस बार चीन भागेगी हैप्पी

ट्यूबलाइट में चीन की अभिनेत्री जूजू थीं। दंगल ने चीन में बहुत सारे पैसे कमाए हैं। तो चीन से दोस्ती भुनाने के लिए इस बार हैप्पी चीन भाग जाएगी। खबर है कि हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वेल आने वाला है। स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है। लेकिन इससे भी खास बात यह है कि इस बार डायना पैंटी की जगह सोनाक्षी हैप्पी की भूमिका में होंगी।

सोनाक्षी ने भी इस रोल के लिए हामी भर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो आदित्य रॉय कपूर अभय देओल की जगह दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग चीन में होगी। इस फिल्म के पहले भाग की कुछ हिस्से की शूटिंग पाकिस्तान में की गई थी। यह बॉर्डर न सही वो बॉर्डर सही। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sonakshi sinha, diana penty, happy bhaag jayegi, aditya roy kapur, सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, हैप्पी भाग जाएगी, आदित्य रॉय कपूर
OUTLOOK 01 August, 2017
Advertisement