05 August 2015
दाऊद की बहन सोनाक्षी
दरअसल बात यह है कि जल्द ही सोनाक्षी सिन्हा दाऊद की बहन हसीना के किरदार में नजर आने वाली हैं। बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है और इसी कड़ी में दाऊद इब्राहिम पर बायोपिक बनाई जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है। मुंबई अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम 12 भाई-बहन हैं, जिसमें से उसकी बहन हसीना पार्कर उसकी सबसे करीबी मानी जाती थी। लेकिन 2012 में हसीना का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया करेंगे। फिल्म का नाम होगा, 'हसीनाः द क्वीन ऑफ मुंबई।' हसीना के किरदार के लिए सोनाक्षी सिन्हा को फाइनल कर लिया गया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसमें हसीना की जिंदगी के 40 सालों को दिखाया जाएगा।