कैंसर से जूझ रहीं सोनाली ने इमोशनल मैसेज में बताया बेटे ने बीमारी की खबर पर कैसे किया रिएक्ट
इन दिनों कैंसर की बीमारी से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे ने अपने बेटे रनवीर के साथ एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो के साथ सोनाली ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बेटे को अपनी बीमारी के बारे में बताया।
सोनाली ने बताया कि इन दिनों रनवीर के समर वेकेशन चल रहे हैं और वो सोनाली और गोल्डी बहल के साथ न्यूयॉर्क में ही हैं। सोनाली के बेटे रनवीर 12 साल के हैं और उन्होंने मां की बीमारी का पता चलने पर कैसे रिएक्ट किया, यह सब सोनाली ने अपने ताजा पोस्ट में लिखा है।
जानें सोनाली ने क्या लिखा अपनी पोस्ट में-
आज से 12 साल, 11 महीने और 8 दिन पहले वह पैदा हुअा था, तभी से मेरे दिल पर राज कर रहा है। तब से उसकी खुशी को ध्यान में रखकर ही मैंने और गोल्डी ने सब किया है। और जब कैंसर ने अपनी बदसूरती के साथ सर उठाए खड़ा हुआ, तब हमारी सबसे बड़ी दुविधा यही थी कि हम कब और कैसे उसे बताएं। हम जानते थे कि उसे सब कुछ पूरी तरह बताना बहुत ही जरूरी था। उतना ही ज्यादा हम उसे प्रोटेक्ट करना भी चाहते थे। हम हमेशा से ही उसके साथ ईमानदार रहे हैं और इस बार भी कुछ अलग नहीं हो रहा था। उसने इस खबर को भी उतनी ही मैच्योरिटी के साथ लिया। उसी क्षण से वह मेरे लिए पॉजीटिविटी और स्ट्रेंथ का सोर्स बन गया। कभी-कभी हमारे रोल बदल जाते हैं, वह मुझे पेरेंट्स की तरह उन चीजों की याद दिलाता है जो मुझे करनी होती हैं।
मेरा मानना है कि बच्चों को भी ऐसी कंडीशन में इन्वॉल्व करना जरूरी है। वे उससे कहीं ज्यादा परिपक्व हाेते हैं, जितना हम उन्हें समझते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम उन्हें साइड लाइन करके इंतजार करने की जगह उनके साथ समय बिताएं। दर्द और जीवन की सच्चाईयों से उन्हें सुरक्षा देने के हमारे प्रयास की जगह हम उन्हें साथ रख सकते हैं।
अभी रनवीर के समर वेकेशन चल रहे हैं और मैं उसके साथ समय बिता रही हूं। उसकी शैतानियां मुझे सनशाइन की तरफ ले जाती हैं, और हम आज एक दूसरे की ताकत बन गए हैं।"
सोनाली ने अपने हेयर कटिंग का जारी किया था वीडियो
इससे पहले सोनाली ने अपने हेयर कटिंग का एक वीडियो पोस्ट किया था। पिछले दिनों कैंसर से लड़ने के लिए सोनाली ने अपने लंबे बाल छोटे करवा लिए।
सोनाली ने इंस्टाग्राम पर दी थी अपने कैंसर की बीमारी की जानकारी
हाल ही में सोनाली ने इंस्टाग्राम पर मेसेज लिखकर अपने कैंसर की बीमारी की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि हल्का दर्द होने के बाद जांच में जो उन्हें पता चला, उसके बारे में सुनकर सभी हैरान हो गए। पता चला कि उन्हें हाई ग्रेड मैटास्टैटिक कैंसर है, जिसका इलाज फिलहाल वह लंदन में करवा रही हैं।
सोनाली ने अपने पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया था कि वह मजबूती से इस लड़ाई में खड़ी हैं, क्योंकि उनके साथ उनका परिवार और उनके कई सारे दोस्त हैं, जो ढाल की तरह उनकी ताकत बने हुए हैं।