08 August 2015
अकेली खुश हैं सोनम कूपर
नायिकाओं से एक सवाल आम होता है, ‘शादी कब कर रही हैं’ सोनम भी आजकल इसी सवाल से दो-चार हो रही हैं। फैशन डिजायनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के डिजायन किए गए दुल्हन के परिधान पहन कर रैंप पर वॉक करने आईं सोनम ने कहा, ‘वह अकेलेपन का आनंद ले रही हैं।’
शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर सोनम ने कहा कि उन्हें दुल्हन के यह परिधान पहन कर अच्छा लग रहा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह शादी के लिए भी तैयार हैं। उनका कहना था कि शादी के बजाय उनसे परिधानों के बारे में पूछा जाए।
Advertisement
आनंद एल राय की फिल्म रांझणा में वाराणसी में शूटिंग करने वाली अभिनेत्री ने बताया, परंपरागत दुल्हन के परिधान पहनने और अबु जानी, संदीप खोसला के लिए रैंप पर वॉक करने का उनका सपना पूरा हुआ। मैं वाराणसी दुल्हन बनी और यह शहर मेरे दिल के करीब है।