Advertisement
28 April 2021

सोनू सूद की नसीहत, कहा- जरूरमंद की मदद करना ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा बनने से बेहतर

TWITTER

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है जरूरतमंद लोगों की मदद करना किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनने से कहीं बेहतर काम है।

सोनू सूद ,जरूरमंद लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भी सोनू सूद का लगातार गरीब, जरूरमंद, मजदूरों और छात्रों की मदद करने का सिलसिला जारी है। सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं।

सोनू सूद ने कहा है कि जरूरमंद लोगों की मदद करना किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनने से कहीं बेहतर काम है।

Advertisement

सोनू सूद ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “आधी रात को कई सारे कॉल्स के बाद अगर आप जरूरतमंदों के लिए बेड, कुछ लोगों के लिए ऑक्सीजन इंतजाम कर पाते हैं और उनकी जान बचा पाते हैं तो कसम से... यह 100 करोड़ वाली फिल्म का हिस्सा बनने से लाखों गुना अधिक संतुष्टि देने वाला होता है। हम सो नहीं सकते जब अस्पताल के बाहर बेड के लिए लोगों की लाइनें लगी हों।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सोनू सूद, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, कोविड19, कोरोना वायरस, लोगों की मदद करते सोनी सूद, Sonu Sood, Bollywood actor Sonu Sood, Covid 19, Corona virus, Sony Sood helping people
OUTLOOK 28 April, 2021
Advertisement