13 June 2017
‘सब’ का चेहरा बनेंगे वरुण
वरुण खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह में हैं। उनका कहना है, मैं लाखों भारतीयों के लिए हंसी और खुशी बिखेरने के लिए तैयार हूं। यह चैनल इसी के लिए जाना भी जाता है। मैं शुरू होने वाले नए शो की श्रृंखला के लिए भी उत्सुक हूं।
वरुण से पहले चैनल करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ को ले चुका है। टाइगर सोनी के वायएवाय और करीना सोनी बीबीसी के फील अलाइव के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं।