Advertisement
25 February 2018

नहीं रही फिल्मों की चांदनी श्रीदेवी, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया शोक

FILE PHOTO

मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का दुबई में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 54 वर्ष की थीं।

दक्षिण की फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली श्रीदेवी अपने परिवार के साथ अपने भतीजे मोहित मारवाह के विवाह समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं।

पद्मश्री से सम्मानित की जा चुकीं श्रीदेवी ने फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर से विवाह किया था।

Advertisement

श्रीदेवी के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विवाह समारोह के बाद कुछ संबंधी दुबई से भारत लौट आए थे लेकिन श्रीदेवी और उनकी छोटी बेटी खुशी दुबई में रूक गई थीं।

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी अपनी फिल्म की शूटिंग की वजह से मुंबई में ही थीं।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस मशहूर अभिनेत्री के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट में लिखा, ‘‘अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वह अपने लाखों प्रशंसकों का दिल तोड़कर चली गईं। ‘मूंदरम पिराई’, ‘लम्हे’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी फिल्मों में उनका अभिनय हमेशा दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।’’ 

कोविंद ने आगे लिखा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों और करीबी लोगों के साथ हैं।’’ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन से दुखी हूं। वह फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री थीं जिनके लंबे करियर में विविधतापूर्ण भूमिकाएं और अविस्मरणीय अभिनय शामिल हैं।’’ 

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों एवं प्रशंसकों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’ 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘श्रीदेवी अभिनय का पावरहाउस थीं। उनकी एक लंबी अत्यंत सफल यात्रा का अचानक ही अंत हो गया। मेरी संवेदनाएं उनके परिजन एवं उनके चाहने वालों के साथ हैं।’’

फिल्मी जगत भी उदास-


13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में श्रीदेवी का जन्म हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म कंधन करुणई से कर दी थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया। दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के बाद श्रीदेवी ने साल 1979 में मुख्य कलाकार के रूप में फिल्म 'सोलहवां साल' से हिंदी फिल्म में कदम रखीं।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sridevi, dies, heart attack
OUTLOOK 25 February, 2018
Advertisement