Advertisement
05 September 2016

शिक्षक दिवस-बॉलीवुड सितारों ने अपने स्कूली दिनों को किया याद

गूगल

 इमरान ने पीटीआई से कहा, जब मैं तीसरी या चौथी कक्षा में था तो एक शिक्षिका के प्रति मेरे मन में आकर्षण पैदा हो गया था लेकिन मेरे सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक थे मेरे मैथ के प्रोफेसर, जो वास्तव में कड़ी मेहनत करते थे। वह मेरे ट्यूशन टीचर भी थे और सुबह 4:30 बजे से कक्षाएं लेनी शुरू कर देते थे। उतनी जल्दी जागने के बारे में कल्पना कीजिये।

रामपाल के साथ स्थिति विपरीत थी। बकौल फिल्म स्टार, मैं अच्छे और शरारती रूप में भी अपने शिक्षक का पसंदीदा छात्र था। मुझे लगता है कि उनके मन में मेरे प्रति आकर्षण था। मैं मुश्किल से निकलना जानता था।

दबंग में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद अपने स्कूली दिनों में बुरे छात्र नहीं थे। उन्होंने कहा, मैं बहुत अच्छा छात्र था। बहुत गंभीर और आज्ञाकारी। बहुत गंभीर होने के कारण शिक्षक मुझे हमेशा पसंद करते थे। वहीं धड़कन स्टार शिल्पा शेट्टी का मानना है कि उनकी मां उनके जीवन की सबसे अच्छी शिक्षिका थी। जय हो से अपने फिल्मी करियर की शुरआत करने वाली डेजी शाह ने कहा कि वह पर्दे पर एक छात्रा का किरदार निभाना चाहेंगी। प्यार का पंचनामा से पहचान पाने वाले कार्तिक आर्यन ने कहा कि वह बहुत शरारती छात्र थे और आखिरी बेंच पर बैठते थे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शिक्षक दिवस, इमरान हाशमी, अर्जुन रामपाल, Emraan Hashmi, Arjun Rampal, Shilpa Shetty notorious students, teachers' day
OUTLOOK 05 September, 2016
Advertisement