20 April 2016
यूपी में होगी ‘सुल्तान’ की कुश्ती
मुख्य बात यह है कि आमिर की फिल्मों के ज्यादातर सीन हरियाणा में फिल्माए गए हैं। जबकि सुल्तान की आगे की शूटिंग उत्तर प्रदेश में होगी। मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश अब फिल्म उद्योग के लिए सबसे मुफीद राज्य बनने जा रहा है। यहां अखिलेश सरकार निर्माताओं को सब्सिडी या कम दर पर कई चीजें मुहैया कराती है।
फिल्म के निर्माताओं ने यूपी सरकार को सूचित कर दिया है और सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। उम्मीद है कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते में शूटिंग शुरू होगी और मुजफ्फरनगर के मोरना के पास सेट बनाया जाएगा। आसपास होगी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं और राज्य सरकार यहां फिल्म शूटिंग के लिए बहुत सी सहूलियतें दे रही है।