सुनील शेट्ठी के पुत्र अहान शेट्टी बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, इस फिल्म में आएंगे नजर
बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी के पुत्र अहान शेट्टी फिल्म तड़प से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
अहान शेट्टी फिल्म तड़प में तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगे। फिल्म तड़प एक लव स्टोरी होगी। अभिनेत्री तारा सुतारिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी है। तारा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “एक लव स्टोरी ढेर सारे इमोशन्स के साथ। साजिद नाडियाडवाला की लव स्टोरी तड़प में जादू का अनुभव करें। यह फिल्म 24 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
अक्षय कुमार ने भी अहान के बॉलीवुड में एंट्री करने पर पोस्ट शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अक्षय कुमार ने तड़प का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हारे लिए बड़ा दिन है अहान। मुझे आज भी याद है तुम्हारे पिता सुनील शेट्टी की पहली फिल्म बलवान का पोस्टर और आज तुम्हारी फिल्म का पोस्टर प्रिसेंट कर रहा हूं। तड़प का पोस्टर शेयर करके बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। तड़प 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”