Advertisement
30 April 2016

सनी लियोन के साथ तनुज की एक रात

हॉट सेक्सी अवतार में सनी एक बार फिर दर्शकों के सामने हाजिर हैं। बॉलीवुड में उनकी अब अलग जगह बन चुकी है। इस बार वह वन नाइट स्टैंड फिल्म में आ रही हैं। हॉट सीन्स से भरपूर इस फिल्म में रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।

हालांकि रति नहीं चाहती थीं कि उनका लाडला सनी लियोनी के साथ पहली फिल्म करे। वैस वह मानती हैं कि सनी प्रतिभाशाली है और जितने कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में जगह बनाई वह काबिले तारीफ है। लेकिन उनकी छवि एक खास तरह की है और वह तनुज को उससे दूर रखना चाहती थीं। जैस्मीन डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण स्विस एंटरटेनमेंट कंपनी ने किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sunny leone, one night stand, tanuj virvani, सनी लियोनी, वन नाइट स्टैंड, तनुज वीरवानी
OUTLOOK 30 April, 2016
Advertisement